Gold Silver

इस फाउडेंशन ने एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में किया सहयोग

इस फाउडेंशन ने एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में किया सहयोग
बीकानेर। वीआर फाउडेशन की फाउंडर डायरेक्टर अध्यक्ष अर्चना सक्सेना की और समस्त टीम के द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग की गई कन्या के विवाह में साडिय़ां बर्तन मेकअप का सामान जेंट्स कपड़े सूट कांच के बर्तन आदि सामान दिया गया और संस्था के द्वारा कन्या के परिवार वालों के कहेनुसार उनकी पहचान गुप्त रखी गई है संस्था पहले भी कई कन्याओं के विवाह में सहयोग कर चुकी है और एक कन्या का पूर्ण तरह से विवाह भी करवा चुकी है फाउंडर अर्चना सक्सेना का कहना है कि कन्यादान महादान होता है तो हमारे संस्था के सभी सदस्य इस महादान में सहयोग करते हैं और संस्था के इस छोटे-छोटे सहयोग से हम एक परिवार की मदद कर पाते हैं इस कार्यक्रम में को फाउंडर विजय मुंगिया सचिव सुनील जी भाटी सदस्य अंजू भाटी गीता जी , मंजू जैन, परमजीत कौर, आदि उपस्थित रहे और इन सभी का सहयोग से यह पुण्य कार्य हो सका

Join Whatsapp 26