राज्य के इस पूर्व वित्तमंत्री ने किया जमीन पर कब्जा






जयपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बीकानेर। पूर्व वित्तमंत्री व पूर्व विधायक मानिकचंद सुराना और उनके पुत्रों के खिलाफ जयपुर के गांधीनगर थाने में जमीन पर कब्जा करने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। मामला एक बुजुर्ग महिला भंवरीदेवी ने दर्ज कराया है।परिवादी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसका प्लाट (नंबर 58) ओझाजी का बाग गांधीनगर में है। इसमें कई साल से निवास कर रही है। अवाप्तशुदा जमीन है और सरकार के खाते में दर्ज है। आरोप है कि पूर्व विधायक मानिकचंद सुराना ने इस जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर दस्तावेज बना लिए हैं। सुराना अपने बेटे राजेन्द्र और जितेन्द्र के साथ मिलकर जमीन हड़पना चाहते हैं। विरोध करने पर आरोपी अगवा करने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


