शिवबाड़ी का यह फूड प्लाजा मचा रहा है धूम

शिवबाड़ी का यह फूड प्लाजा मचा रहा है धूम

बीकानेर। वैसे तो बीकानेर में अनेक होटल,रेस्टोरेन्ट,ढाबे व खाद पदार्थों की दुकान है। जो खाने के लिये अपनी विशिष्ट पहचान रखते है। लेकिन चंद दिनों में आमजन पर अपने स्वाद की छाप छोड़ रहा सैनिक फूड प्लाजा धूम मचा रहा है। शिवबाड़ी के एबीएस वल्र्ड गली नं 4 में शुरू हुआ यह फूड प्लासा रियायती दरों पर वेज व नॉन वेज खाना मुहैया करवा रहा है। संचालक राजू बताते है कि उनके फूड प्लाजा पर तीन किलोमीटर तक होम डिलवरी की सुविधा भी है। साथ ही अगर कोई फूड प्लाजा से आकर खाकर ले जाता है तो उसे दस प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। उन्हो ंने बताया कि 149 से 179 तक चार दरों में रियायती दर पर वेज व नॉनवेज खाना मिल रहा है। 8824631361

Join Whatsapp 26