WhatsApp में जल्द आ सकता है यह फीचर, ऐसे करता है काम

WhatsApp में जल्द आ सकता है यह फीचर, ऐसे करता है काम

WhatsApp पिछले कुछ समय से अपने प्लेटफॉर्म पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट देने के लिए काम कर रहा है. साल भर इस अपकमिंग फीचर को लेकर रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं. अब एक नई रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर कुछ और जानकारी सामने आई है. वॉट्सऐप के डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाले इस ऐप द्वारा फिलहाल ये टेस्टिंग की जा रही है कि इस अपकमिंग फीचर को ऑन करने के बाद कॉल्स कैसे कंफीगर होंगे.टिप्स्टर ने कहा कि पिछले हफ्ते से ही वॉट्सऐप ये टेस्ट कर रहा है कि अलग-अलग डिवाइसेज के बीच सेम अकाउंट के लिए कॉल्स कैसे काम करेंगे.इससे ये पता चलता है कि कंपनी इस फीचर को लेकर गंभीरता से काम कर रही है और जल्द ही हम इस फीचर को देख पाएंगे. हालांकि, टिप्स्टर ने इस फीचर की रिलीज डेट को लेकर कुछ नहीं कहा है.कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में इस फीचर के बारे में भी बताया गया था. जैसे कि एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फीचर के जरिए यूजर्स सेम अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइसेज पर एक ही समय पर चला पाएंगे.साथ ही वॉट्सऐप वेब की तरह मेन डिवाइस पर एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी नहीं होगा. पुरानी रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट ऐप में लिंक्ड डिवाइसेज सेक्शन के अंदर मौजूद होगा.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |