Gold Silver

इस फैमस क्रिकेटर पर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है। बांग्लादेश में पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन के खिलाफ आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थीं। इन्हीं में से एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा है। स्टूडेंट की 5 अगस्त को फायरिंग में मौत हो गई थी। स्टूडेंट के पिता ने ढाका में एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि 37 साल के शाकिब शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे। देश में हिसंक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही उन्हें देश भी छोडऩा पड़ा। हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर का पद संभाला है।

Join Whatsapp 26