
बीकानेर की इस फर्जी कंपनी से लोगों से लूटे लाखों,राजस्व को भी लगाया चूना







खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कई भूमाफिया सक्रिय है,जो सरकारी विभागों की उदासीनता के चलते अवैध कॉलोनियां काट चुके है। जिनकी न तो सही तरीके से जांच की जा रही है और न ही शिकातों पर स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है। अब ऐसे भूमाफियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि रिको के बिना नक्शा पास किये। औद्योगिक क्षेत्र तक काटा जा रहा है। जिसकी जांच के लिये भूमाफिया विरोधी मोर्चा जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में करोड़ों के रूपए के हो रहे राजस्व नुकसान की जानक ारी देते हुए सम्बंधित भूमाफियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सारस्वत ने बताया कि सरकारी विभागीय की उदानसींनता के चलते तमाम सरकारी नियमों को धता बताते हुए भूमाफियों द्वारा करोड़ों रूपये के राजस्व का नुकसान सरकार को कर रहे है और जनता के साथ भी धोखाधड़ी कर रहे है जो न्योचित नहीं है।
पहले भी काट चुके है अवैध कॉलोनियां
जिलाध्यक्ष सारस्वत ने बताया कि मोहन लाल राठी,कपूर चंद राठी,रामस्वरूप राठी,नवलखी राठी ने पहले भी चकगरबी में कई कालोनियां अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट में काटकर बेची है। बीकानेर में करमीसर,रु घुनाथसर,नाथूसर चकगरबी कोई ऐसा क्षेत्र नही जहां इन्होंने अवैध कॉलोनी काटकर भोली भाली जनता से करोड़ों रूपये ना लिए हो और सरकार के चुना न लगाया हो। अब यही भूमाफिया गैंग द्वारा खाटू श्याम औद्योगिक क्षेत्र के नाम से जगह बेच रहे है,ये औद्योगिक क्षेत्र पूर्ण रूप से अवैध है। इनको रीको से कोई नक्शा पास नहीं करवाया किसी भी प्रकार के सरकारी नियमों को पूरा किए बिना ये लोग सैक ड़ो बीघा जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र काटकर बेच रहे है। इन लोगो ने रजिस्ट्रयां भी करवानी शुरू कर दी है।

