
बीकानेर: इतने सेंटर पर आज होगी ये परीक्षा, ऐसे मिलेगी एंट्री






बीकानेर: इतने सेंटर पर आज होगी ये परीक्षा, ऐसे मिलेगी एंट्री
बीकानेर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 13-14 सितंबर को दो दिन पेपर होगा। बड़े केन्द्र जहां 600 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, वहां एएसपी स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। इस बार सभी अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक हाजिरी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। प्रदेश में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए शनिवार और रविवार को दो दिन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले दिन दोपहर तीन बजे से पांच बजे और दूसरे दिन दोनों पारियों सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे परीक्षा आयोजित की जाएंगी। पहले दिन 23 परीक्षा केन्द्रों पर 8040 और दूसरे दिन दोनों पारियों में 9-9 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। पहली बार अभ्यर्थियों को गेट पर ही बॉयोमैट्रिक हाजिरी के बाद एंट्री दी जाएगी। अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।
इसके अलावा बड़े परीक्षा केन्द्र जहां 600 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, वहां एएसपी स्तर के अधिकारी केन्द्र प्रभारी होंगे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर डीवाईएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के प्रभारी तैनात रहेंगे। बीकानेर में एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ज्ञान विधि महाविद्यालय के भंवर बिश्नोई को जिला प्रबंधक नियुक्त किया है जो नोडल अधिकारी से समन्वय रखेंगे।

