घंटों से इलाज के इंतजार में पीबीएम के बाहर पड़ा है यह बुर्जुग,देखे विडियो

घंटों से इलाज के इंतजार में पीबीएम के बाहर पड़ा है यह बुर्जुग,देखे विडियो

बीकानेर। एक ओर कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश व जिले में हाहाकार मचा हुआ है। जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमा इस संक्रमण के फैलाव को रोकने दिन रात एक किये हुए है। उसके बाद भी पीबीएम के काॢमकों की लापरवाही के चलते असहाय मरीज अपने इलाज का इंतजार करते पीड़ा भोगते है। कुछ ऐसा ही नजारा पीबीएम अस्पताल में देखने को मिला जहां एक बुर्जुग करीब तीन घंटे से अपने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती का इंतजार कर रहा है। मंजर ये है कि पीबीएम की चौखट पर पड़ा इस मरीज आने जाने वालों के लिये तमाशबीन तो बना हुआ है। किन्तु अब तक इसे किसी ने भर्ती करवाकर इसके इलाज की प्रक्रिया शुरू नहीं करवाई है। सूत्र बताते है कि कोरोना संक्रमण के डर के चलते किसी व्यक्ति ने इसको पीबीएम में भर्ती करवाना मुनासिब नहीं समझा। तो पीबीएम के कार्मिकों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।

https://youtu.be/ejbcoKg41EI

 

 

शहर के एक सजग नागरिक मनोज मोदी ने बताया कि वे आपात काल की सेवा करते हुए जब सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंचे तो यह अनजान शख्स पीबीएम के बाहर पड़ा मिला। करीब दो घंटे बाद फिर आया तो यह शख्स उन्हें यहां मिला। ऐसे में पीबीएम कार्मिकों की ओर से इसका इलाज न करना लापरवाही को दर्शाता है। मोदी ने पीबीएम प्रशासन को इस शख्स का सही तरीके से इलाज करवाने की मांग की है।

https://youtu.be/mSmuxdJKM5E

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |