Gold Silver

सेवा के पर्याय के रूप में लोगों के प्रशंसा के पात्र बना है ये चिकित्सक

बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई अपने स्तर पर जंग लड़ कर इस बीमारी को हराने में लगा हुआ है। कोई प्रत्यक्ष तो कोई अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना को हराना है का संकल्प लेकर इस महायुद्व में एक योद्वा की भांति काम कर रहा है। इनमें सरकारी चिकित्सकों की भूमिका तो अहम है ही। निजी स्तर पर इस पेशे में लगे चिकित्सक भी इस महामारी से जीतने के लिये दिन रात एक किये हुए है। इनमें एक है श्रीडूंगरगढ़ तुलसी सेवा संस्थान अस्पताल के डॉ राजेश कुमार मारू। फिजीशन मारू ऐेसे एक मात्र चिकित्सक है जो श्रीडूंगरगढ़ में 24 घंटे रोगियों की सेवा सुश्रुषा कर रहे है। डॉ मारू न केवल तहसील के लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दे रहे है। बल्कि आसपास के गांवों के लोगों के स्वास्थ्य को जांच कर उन्हें लाभ पहुंचा रहे है। डॉ मारू ने बताया कि तहसील में सभी निजी अस्पताल बंद पड़े है। यहां चिकित्सक मोबाइल पर तो परामर्श दे रहे है। किन्तु वे परिसर में सरकारी एडवाजरी की अनुपालना करते हुए यहां पहुंचने वाले सर्दी,जुकाम,बुखार,सीने में दर्द और मिर्गी से पीडि़त रोगियों का इलाज कर रहे है। डॉ मारू ऐसे रोगियों को देखने के साथ साथ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बता रहे है। ऐसे सेवाभावी चिकित्सक की तहसील में हर कोई प्रशंसा करते नहीं थक रहा है।

Join Whatsapp 26