
इस दिवाली बीकालाल पर मिलेगी शुगर फ्री मिठाई सहित आकर्षक गिफ्ट हैंपर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दिवाली पर हर कोई एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देता है। बात अगर डायबिटीज के मरीजों की करें तो ज्यादा मीठा खान से शुगर लेवल बढऩे की परेशानी हो सकती है। मगर इस दौरान मिठाई न खाएं बिना त्योहार सूना लगता है। ऐसे में इस दिवाली पर बीकालाल ने सबका ध्यान रखते हुए शुगर फ्री मिठाईयां भी बनाई है। साथ ही आकर्षक गिफ्ट हैंपर भी भी निकाले है।
पंचशती सर्किल सादुलगंज स्तिथ बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट लेकर आया है शुगर फ्री मिठाईया, बंगाली मिठाईया, स्पेशल काजू कतली, आकर्षक गिफ्ट हमपेर्स, ड्राई फ्रूट ट्रे आदि।
बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के निदेशक करुण बंसल ने बताया कि हम अपने ब्रांड बीकालाल के जरिये हर फेस्टिवल पर कुछ नया करना चाहा है इसी क्रम में दीपावली के शुभ अवसर पर स्पेशल शुगर फ्री कलाकंद, गिफ्ट हैमर्स निकालें है।





