
इस दीपावली बीकालाल लाया है घरों में मिठास का खजाना






खुलासा न्यूज,बीकानेर। दीपावली पर इस बार बीकालाल स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट पर मिलेगी विभिन्न प्रकार की मिठाईयां उपलब्ध रहेगी। संचालक करूण बंसल ने बताया कि पंचशती सर्किल पर स्थित हमारे प्रतिष्ठान में इस दीपावली स्पेशल काजू कतली,बंगाली मिठाईयां,देशी घी की मिठाईयां,शुगर फ्री मिठाईयां,स्पेशल ड्राई फूट ट्रे,गिफ्ट पैक,बीकालाल के रसगुल्ले,राजभोग व गुलाब जामुन की पैकिंग विक्रय के लिये उपलब्ध है। बंसल ने बताया कि दीपावली पर अपनों को उपहार में मिठाई देने के लिये उच्च गुणवत्ता व पैकेजिंग के साथ प्रोडेक्टस लांच किये गये है।


