पेट्रोल की बढ़ती दामों को लेकर बीकानेर सहित यह जिले 25 से बेमियादी हड़ताल पर - Khulasa Online पेट्रोल की बढ़ती दामों को लेकर बीकानेर सहित यह जिले 25 से बेमियादी हड़ताल पर - Khulasa Online

पेट्रोल की बढ़ती दामों को लेकर बीकानेर सहित यह जिले 25 से बेमियादी हड़ताल पर

बीकानेर। बीकानेर और जोधपुर संभाग के पेट्रोल पंप डीलर 25 से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे। शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने इस आशय की घोषणा की । गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल पर लगातार बढ़ रहे वैट से दामों में वृद्धि होती जा रही है। इससे श्रीगंगानगर जिले के पेट्रोलियम डीलर्स परेशान हैं।
पंजाब से खरीद रहे पेट्रोल डीजल
श्रीगंगागनर जिला मुख्यालय से महज छह किलोमीटर की दूरी पर पंजाब राज्य शुरू होता है तथा पंजाब ने अपने राज्य की राजस्थान से सटी सीमा पर ही दो पेट्रोल पंप स्थापित किए हुए हैं। ऐसे में सामान्यत: श्रीगंगानगर मे बाइक, कार, बसों, ट्रकों आदि के चालक पंजाब से ही पेट्रोल डीजल भरवा लेते हैं। इससे राजस्थान के पेट्रोलियम डीलरों की ग्राहकी पर असर पड़ता है।
बायोडीजल से भी पड़ रही मार
इसके साथ ही इलाके में बड़ी मात्रा में बायोडीजल के नाम पर पेट्रोलियम पदार्थ आ रहा है। यह कीमत में सस्ता है, लेकिन इससे वाहनों पर विपरीत असर पड़ता है। मंगलवार को ही जिले के राजियासर इलाके में करीब 27 हजार लीटर से ज्यादा पेट्रोलियम पदार्थ पकड़ा गया। इसे बायोडीजल बताते हुए इलाके में लाया गया। इससे भी पेट्रोलियम डीलरों को नुकसान हो रहा है। इससे पहले में इलाके में बायोडीजल के नाम पर लाया गया पेट्रोलियम पदार्थ पकड़ा जाता रहा है।
रहेंगे हड़ताल पर
श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि सरकार 25 अक्टूबर से पहले उनके संगठन से बात नहीं करती और उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता तो बीकानेर और जोधपुर संभाग में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस दौरान कहीं भी पेट्रोलियम कारोबार नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगागनर जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह सामान्य पेट्रोल 118.69 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर बिका। वहीं एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 121.97 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26