Gold Silver

इस जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित, मुख्यालय रहेगा बीकानेर

इस जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित, मुख्यालय रहेगा बीकानेर
अलवर। जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम को निलंबित कर दिया गया है। नेकीराम का मुख्यालय बीकानेर किया गया है। टीचर्स के समायोजन में बडबडी का मामला चल रहा है, जिसका विरोध टीचर्स कर रहे हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही एक महिला शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक शिक्षक ने उसके साथ रेप किया है। महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि जिला शिक्षा अधिकारी की शह पर उसके साथ रेप किया गया है।
हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम पर सीधा आरोप नहीं था बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से उनकी भूमिका होने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट में महिला शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी का हवाला देकर टीचर गौतम उस पर दबाव बनाता रहा। गौतम यादव को तुरंत नौकरी से निलंबित कर दिया गया। हालाँकि, जिला शिक्षा अधिकारी सीधे तौर पर इस प्रकरण में शामिल नहीं होने से बचे हुए थे। विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक व माध्यमिक) नेकीराम के खिलाफ बुधवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

Join Whatsapp 26