Gold Silver

तीसरी लहर की आशंका के बीच बीकानेर में इस बीमारी ने बढ़ाई चिंता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बीकानेर जिले में टीबी के रोगी एक बार फिर बढऩे लगे हैं। चिंता की बात यह भी है कि इस बीमारी की चपेट में वे रोगी आ रहे हैं जिन्होंने हाल ही कोविड का इलाज लिया है और इससे पहले कभी टीबी के रोगी नहीं रहे हैं। एक और हैरानी वाली बात यह भी है कि कई ऐसे मरीजों को दुबारा टीबी हो गई जो पूरा इलाज लेकर ठीक हो चुके थे।

बीकानेर में ऐसे मामले सामने आने के बाद टीबी नियंत्रण के लिए बनी स्टेट टास्क फोर्स के चेयरमैन ने राज्य और केन्द्र के अधिकारियों के सामने वेबिनार में यह मसला रखा। स्टेट टास्क फोर्स के नाते राज्य के मेडिकल कॉेलजों, नोडल अधिकारियों को अलर्ट भी किया है। इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में एक एडवाइजरी भी जारी की है।

हालांकि मंत्रालय ने मामले बढऩे में कोविड या अन्य कोई विशेष कारण होने के बारे में अभी पुख्ता कुछ भी नहीं माना है। इसके बावजूद विभिन्न अध्ययनों का हवाला देते हुए कहा है कि कोविड रोगियों में 0.37 से लेकर 4.47 प्रतिशत तक टीबी होने की गुंजाइश रहती है।

इसी लिहाज से बि-डिरेक्शनल टीबी-कोविड स्क्रीनिंग करने का सुझाव देशभर के हॉस्पिटल्स को दिया है। इसका मतलब यह है कि टीबी रोगियों में कोविड की जांच और कोविड रोगियों में टीबी की जांच करनी है। हालांकि वर्ष 2019 यानी कोविड के पहले से तुलना करें तो वर्ष 2020 में जनवरी से जून तक लगभग 25 प्रतिशत टीबी रोगी कम हो गए। इस बार पिछले साल की इस अवधि की तुलना करें तो रोगी बढ़ रहे हैं।

Join Whatsapp 26