ड्रोन के जरिए हो रहा था ये गंदा खेल, सीआईडी ने किया भंडाफोड़ - Khulasa Online ड्रोन के जरिए हो रहा था ये गंदा खेल, सीआईडी ने किया भंडाफोड़ - Khulasa Online

ड्रोन के जरिए हो रहा था ये गंदा खेल, सीआईडी ने किया भंडाफोड़

जिले के अनूपगढ़ इलाके में गांव छह एमएसआर के खेत में पाकिस्तान की ओर से हेरोइन गिराने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तार के दो दिन बाद गुरुवार को एक और खेत में चार किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लिया था। उनसे पूछताछ की तो पास के एक और खेत में हेराइन मिलने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस पास के उस खेत में पहुंची और तलाशी शुरू की तो वहां चार किलो हैरोइन बरामद हुई।

सीमा से सटे गांव में मिली हैरोइन
​​​​​​हैरोइन की यह खेप इस बार अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की बीएसएफ सीमा चौकी बिंजौर और मजनूं पोस्ट के बीच सीमा से सटे गांव 33 एपीडी बी में ठाकर पृथ्वी सिंह के खेत से बरामद हुई। इसे ठाकर सत्येंद्र सिंह कास्त करता है। पुलिस ने दो दिन पहले इसी इलाके के गांव छह एमएसआर से रवि उर्फ रविंद्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, राजिवंद्र पुत्र गुरनाम सिंह और गुरनाम सिंह पुत्र गणेश सिंह तथा जसवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में इन आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले भी इलाके में हेरोइन की खेप मंगवाई थी। यह खेप अब भी खेतों में ही पड़ी है। इस पर अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की बीएसएफ सीमा चौकी बिंजौर और मजनूं पोस्ट के बीच सीमा से सटे गांव 33 एपीडी बी में ठाकर पृथ्वी सिंह के खेत से तलाशी ली तो वहां चार किलो हैरोइन बरामद हुई।

ड्रोन से हैरोइन गिराने की थी सूचना
पुलिस को भारत पाक सीमा क्षेत्र में सीमा से सटे खेतों में ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराने की सूचना मिली थी। इस पर बॉर्डर इलाके में दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों से पुलिस इन दिनों पूछताछ कर रही है। इसी दौरान एक अन्य खेत में हेरोइन होने की सूचना पर कार्रवाई की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26