Gold Silver

इस विभाग का इंटरनेट हुआ ठप, आमजन हो रहे परेशान

इस विभाग का इंटरनेट हुआ ठप, आमजन हो रहे परेशान

बीकानेर | जिला परिवहन कार्यालय में इंटरनेट की लचर व्यवस्था के कारण वाहन स्वामियों और ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर्ताओं की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पिछले सप्ताह लगातार अवकाश के बाद सोमवार को आरटीओ ऑफिस खुला तो सही लेकिन उस दिन से इंटरनेट की सरकारी सेवा लगातार ठप होने के कारण आरटीओ ऑफिस के कार्मिकों को अपने मोबाइल वाले डाटा से अति आवश्यक कार्यों को निपटाना पड़ रहा है, शेष वाहन संबंधी कार्य और ड्राइविंग लाइसेंस के काम इंटरनेट नहीं चलने के कारण पेंडिंग चलते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीएसएनएल की सर्विस लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण चार पांच दिनों से इंटरनेट सेवा बाधित हैं और आरटीओ ऑफिस के दोनों मुख्य भवनों में बीएसएनएल वाला इंटरनेट नहीं चल रहा हैं। इधर इस महीने में सरकारी अवकाश और लंबे समय से रिक्त चल रहे एआरटीओ और डीटीओ के पदों के कारण विभाग का काम बेपटरी चल रहा है। परमिट, फिटनेस, टैक्स, वाहन ट्रांसफर जैसे महत्वपूर्ण काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस की केवाईसी सर्विस लाइन एक सप्ताह से बंद पड़ी है, लोगों को लंबी दूरी से विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं सिटीजन एसोसिएशन, आरटीआई एशोसिएसन और गंगा फाउंडेशन से जुड़े एडवोकेट हनुमान शर्मा ने अपने शिष्टमंडल के साथ कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित तौर पर अवगत करवाकर आरटीओ ऑफिस की कार्य प्रणाली में आवश्यक सुधार करने एवं रिक्त पदों पर अधिकारी लगाने बारे में लिख चुके हैं।

Join Whatsapp 26