
बीकानेर के इस पार्षद ने प्रशासन को दी चेतावनी






खुलासा न्यूज बीकानेर। मुकाम मंदिर में चोरी को लेकर पार्षद मनोज बिश्नोई की अगुवाई ने अपने साथी पार्षदों व सैकड़ों वाहनों समर्थकों और यूथ कांग्रेस के साथ मिलकर नोखा थाने का घेराव किया और नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से मांग की की मांग की अगर 3 दिनों में मुकाम चौकी में पूरी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई और चोरों को नहीं पकड़ा गया तो बीकानेर आगामी रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी आंदोलन में कोलायत यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामदयाल बेनीवाल पार्षद प्रफुल्ल हटीला पार्षद यूनुस खान पार्षद रफीक खान सुरेंद्र डोटासरा शांतिलाल मोदी महेंद्र सिंह बडगूजर मेग भाटी आजम अली सत्तार आदि पार्षदों के साथ बिश्नोई समाज के शंकरलाल की खिचर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश भादू राम किशन राड मदन राम कुमार पुनिया राकेश बिश्नोई एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई कैलाश बिश्नोई राजाराम शिगर राजेश खीचड़ रामनिवास सुरेंद्र पूनिया आदि लोग उपस्थित रहे


