
बीकानेर के इस पार्षद ने कहा मेरे को लगाएं वैक्सीन का पहला टीका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में 16 जनवरी से कोविड का टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर जहां प्रशासन ने पूरी तैयारियां भी कर ली है। वहीं सरकार की ओर से फन्ट्रीयर लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की कवायद भी शुरू कर दी है। इसी बीच आमजन में कोविड टीके को लेकर भ्रांतियां दूर करने के उद्ेदश्य से निर्दलीय पार्षद मनोज विश्रोई ने जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमें से उन्हें और उनके परिवार को पहला टीका लगाने की बात कही है। इस संदर्भ में विश्नोई ने फोन पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना देते हुए पहल भी की है।


