पुलिस की छवि को इस कांस्टेबल ने किया धूमिल, प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का गोल्ड लोन उठाया

पुलिस की छवि को इस कांस्टेबल ने किया धूमिल, प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का गोल्ड लोन उठाया

पुलिस की छवि को इस कांस्टेबल ने किया धूमिल, प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का गोल्ड लोन उठाया
बीकानेर । जिला पुलिस के कांस्टेबल ने 39 लोगों को प्रलोभन दिया और धोखाधड़ी से उनके नाम से लाखों रुपए का गोल्ड लोन उठा लिया। बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुक्ताप्रसाद नगर निवासी दीपू सोलंकी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कांस्टेबल संतोष राणा बीछवाल पुलिस थाना में कार्यरत है जो नौकरी के साथ साथ फाइनेंस का भी काम करता है। वह गरीब लोगो को ब्याज पर रूपयें उधार देता हैं। उसने पीडि़त को भी ब्याज पर रूपयें उधार दिये थे।आशंका है कि आरोपी ने नकली सोने पर भी लोन लिया हो। इसके अतिरिक्त गोल्ड की कीमत से ज्यादा लोन उठाने की बात भी सामने आ रही है। इसमें बैंक या गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है। आरोपी द्वारा करीब डेढ़ दो करोड़ का घोटाला करने का अनुमान है।वहीं परिवादी दीपू सोलंकी ने पुलिस व खुलासा को को बताया है कि उन्होंने आरोपी से लोन लिया था। आरोपी ने ब्याज माफी का झांसा देकर कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए।ब्याज माफी का झांसा देकर उससे कागजातों पर साइन कराए और उसके नाम से 2.50 लाख रुपए का गोल्ड लोन उठा लिया। कुछ समय बाद संतोष परिवादी के घर गया और बोला की रूपयों की आवश्यकता है। मुझे अभी के अभी वापस कर, नहीं तो तुझे एक और काम करना पडेगा। काम कर देगा तो तेरा सारा मूल माफ कर दूंगा। खुलासा को बताया कि वह परिवादी को पंचशती सर्किल ले गया जहां अविनाश सोनी तथा कुछ बैंक के कर्मचारी भी मिले जिन्होने कागजातों और फार्मों पर साईन करवायें। संतोष ने परिवादी के नाम से 5 लाख का लोन सेंशन करवाया और रुपए ले लिए। संतोष राणा ने करीब 39 लोगों के नाम से गोल्ड लोन उठा लिया। संतोष से अविनाश सोनी, गौरीशंकर सोनी और संजय सोनी भी मिले हुए है। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि आरोपी ने परिवादी की माता व भाई के नाम से गोल्ड लोन उठाया हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 406, 467, 468, 471 आईपीसी व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Join Whatsapp 26