
डॉ. कल्ला के सामने इस कांग्रेस नेता ने ठोकी ताल, बताया जनाधार, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे नेता अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता दिखा रहे है। खुलासा न्यूज पोर्टल के खास प्रोग्राम ”टिकट का दावा” आज उपस्थित रहे कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू। किराडू बीकानेर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस से दावेदारी जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी उन्हें टिकट क्यों देें? और अगर पार्टी टिकट देती है तो अपने विधानसभा क्षेत्र की कौन-कौनसी समस्याओं का समाधान करवाएंगे। साथ ही उन्होंने अपना जनाधार बताते हुए कहा कि वे लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं तथा पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए काम किया।


