
इस कांग्रेस प्रत्याशी ने हिन्दू युवती से किया गुपचुप निकाह





जयपुर। नामांकन में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अमीन कागज़ी ने जो शपथ पत्र और उससे संबंधित दस्तावेज़ रिटर्निंग अधिकारी को जमा करवाए, उनमें उनकेविवाह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने नामांकन में इस बार जो शपथ पत्र पेश किया है, उसमें दो पत्नियों का जिक्र किया है। पिछलेचुनाव के दौरान जो शपथ पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किया था, उसमें रेशमा को ही पत्नी के रूप में दर्शाया था।अमीन कागजी ने इस बार रेशमा के अलावा मोनिका शर्मा कागजी का भी पत्नी के रूप में शपथ पत्र में जिक्र किया है। इसे लेकर चर्चाएं भी खूब हैं। उधर, इस बारे में कागजी का कहना है कि शपथ पत्र में जो लिखा है, वो सही है।
कागजी ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है, जिसकी किसी को खबर नहीं लगी। केवल कुछ खास लोगों को इसकी जानकारी है। लेकिन ये जानकारीनहीं है कि शादी कब हुई? मोनिका शर्मा अमित कागजी की निजी सचिव रह चुकी है। मोनिका से कागजी को एक बेटी भी है।प्रत्याशी अमीन कागजी ने शपथ पत्र में ये भी बताया है कि पहली पत्नी रेशमा से उनके चार पुत्र-पुत्रियां हैं। इसका जि़क्र वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में भरे नामांकन मेंभी किया था। लेकिन इस बार जब चुनाव नामांकन पत्र भरा गया तो उसमें दूसरी पत्नी का जिक्र किया, जिस कारण ये चर्चा का विषय बन गया।अमीन कागजी बोले- मैंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली हैहाल ही में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक का खुलासा भी एफिडेविट से ही हुआ था। उन्होंने टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी केरूप में भरे नामांकन के एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा दर्शाया । पायलट की शादी 19 साल पहले सारा पायलट से हुई थी। पायलट की ओर से पेश किएशपथ पत्र के बाद दोनों के तलाक की हकीकत सामने आई।


