Gold Silver

शहर के इस हलवाई ने अपनी परिचित युवती के साथ किया दुष्कर्म

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर इलाके के एक हलवाई ने अपनी परिचित युवती के साथ रेप कर दिया। इतना ही नहीं, हलवाई ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कर लिए तथा इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार रेप किया। उसकी धमकी से घबराई युवती ने इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी। आरोपी युवती से पिछले करीब पांच-छह साल से रेप कर रहा है। परेशान युवती ने शुक्रवार को रायसिंहनगर थाने पहुंचकर इस बारे में जानकारी दी। पीडि़ता ने बताया कि वह छोटे-मोटे काम करके परिवार का पालन पोषण करती है। करीब तेरह- चौदह साल पहले उसकी पहचान पुन्नूराम हलवाई पुत्र रामजीदास अरोड़ा से हुई। आरोपी ने उसे काम दिलवाने की बात कही। उसने उसके मोबाइल नंबर ले लिए और कई बार उसे काम भी दिलवाया। काम दिलवाने के कारण वह उसके यहां आने-जाने लगा। करीब पांच छह साल पहले उसने पीडि़ता को अनूपगढ़ में काम दिलवाने की बात कही। इस पर वह अनूपगढ़ चली गई। वहां आरोपी पीडि़त को अपने घर ले गया। उसने अपने घर में रखा कुछ सामान लाने की बात कही। इस पर पीडि़ता उसके साथ चली गई। आरोपी के घर पर कोई नहीं था। वहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया। इसके बार आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया। उसने उसके अश्लील फोटो ले लिए और वीडियो बना लिए तथा इन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। करीब सात माह पहले पीडि़ता के पति की मौत के बाद आरोपी उसके घर आने लगा और उसने वहां भी उसके साथ रेप किया। पीडि़ता ने बताया कि वह अब आरोपी से परेशान होने लगी है। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस पर उसने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26