
इस कंपनी ने कार्मिकों को मुर्गा बनाकर की मारपीट, जान से मारने की धमकी





बीकानेर। जयमलसर गांव में मेक पावर कंपनी में काम करने वाले कार्मिकों के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी तथा जाति सूचक गालियां निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कंपनी के प्रबंधक रमेश ने जयमलसर निवासी विक्रम ङ्क्षसह, मदनसिंह व दो-तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने लिखित रिपोर्ट दी कि मेक पावर कंपनी द्वारा जूना रिन्यूअबल्स एनर्जी 335 मेगावाट एसपीवी प्लांट की ट्रांसमिशन लाईन का कार्य ग्राम जयमलसर में किया जा रहा है।आरोप है कि इन लोगों द्वारा निर्माण कार्य में रुकावट व कंपनी के कार्मिकों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। परिवादी ने बताया कि 26 जून को आरोपी हाथ में सरिया, लाठी और पिस्टल लेकर एक बिना नंबरी कैंपर में सवार होकर आए व रामअवतार के साथ मारपीट की तथा ड्राइवर पन्नलाल / रामरख मेघवाल निवासी अमरसर को मुर्गा बनाकर बाल खींचे और जाति सूचक गालियां निकालकर अपमानित किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



