शहर के इस थाना पुलिस ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार, कोर्ट से पाबंद करवाया

शहर के इस थाना पुलिस ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार, कोर्ट से पाबंद करवाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांच युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय से पाबंद करवाया गया। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व गिरफ्तारी व स्थाई वारंटियों की चैकिंग व धरपकड़ व वर्तमान में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं के मध्यनजर थाना स्तर पर टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू की। संभावित अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान कार्रवाई करते हुए नशेडिय़ों, रात्रि में आवारा घुमकर नशे के आदि एवं आदतन लड़ाई झगड़ा कर शांतिभंग करने एवं अपराध की और अग्रसर को चिन्हित कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम से पूर्व ही मोटियार धर्मकांट के पास पूगल रोड निवासी अनिल पुत्र ओमप्रकाश, प्रकाश भाट पुत्र सामाराम, सुभाष पुत्र मांगीलाल, ओम धर्म कांटा के करणी इंडस्ट्रीयल एरिया निवासी बिरम भाट पुत्र लालाराम, पुगल रोड निवासी सुखदेव भाट पुत्र सामाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जिनको कोर्ट में पेश कर पाबंद करवाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |