
यह लापरवाही कल आपको पड़ सकती है भारी, जानिए क्या है मामला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हेलमेट नहीं लगाने की आदत और लापरवाही आपको कल भारी पड़ सकती है। दरअसल, शनिवार को पुलिस द्वारा पूरे प्रदेशभर में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक हेलमेट संघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हेलमेट नहीं लगाकर दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों का न केवल चालान काटा जाएगा, बल्कि चालान नहीं भरने की स्थिति बाइक को सीज किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस द्वारा की जाने वाली की संपूर्ण जानकारी पुलिस मुख्यालय के कार्यालय ई-मेल के जरिए भेजने के निर्देश दिए गए है।


