[t4b-ticker]

वेटरनरी विश्वविद्यालय में इस प्रत्याशी ने मारी बाजी

बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार सुबह 10 बजे से सभी कॉलेजों में मतगणना हुई जिसमें वेटरनरी महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर जयंत बिश्नोई को 889 वोट मिले उनके सामने जीतराम कारीवाल को 574 वोट मिले इस तरह जयंत बिश्नोई अध्यक्ष पद पर विजयी हुए। उपाध्यक्ष चेतनरा निर्विराधे व संयुक्त सचिव पर आरिफ उस्मानी निर्विरोध रहे। सचिव पद प विजय शंकर को 727 वोट मिले उनके सामने भावनानार को 726 वोट इस तरह विजय शंकर 1 वोट से विजयी रहे।

Join Whatsapp