
एमएस कॉलेज से इस प्रत्याशी ने मारी बाजी






बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार सुबह 10 बजे से सभी कॉलेजों में मतगणना हुई जिसमें महारानी कॉलेज से एनएसयूआई निरमा मेघवालअध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुई। इसमें निरमा मेघवाल को 952 मत मिले उनके सामने रचना को 222 वोट मिले इस तरह मेघवाल 730 वोटो से विजयी। उपाध्यक्ष रविना जाट 861 मिले सामने अंजना सारस्वत को 280 इस तरह से रविना 581 वोटो से जीती, वहीं महासचिव पद पर लक्ष्मी पारीक 943 मत और वर्षा पुरोहित 259 मिले इस तरह से पारीक 684 वोटो से विजयी घोषित हुई। संयुक्त सचिव रितु गहलोत को 1049 वोट मिले तो ज्योति चांवरिया को 286 इस तरह गहलोत 763 वोटो से विजयी घोषित हुइ।


