
गैगस्टर रोहित गोदार के नाम से फिर शहर के इस व्यापारी को धमकी, दो दिन में 50 लाख रुपये देने की डेडलाइन





गैगस्टर रोहित गोदार के नाम से फिर शहर के इस व्यापारी को धमकी, दो दिन में 50 लाख रुपये देने की डेडलाइन
चूरू। रतनगढ़ के एक व्यापारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।
चूरू जिले में रतनगढ़ के एक व्यापारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। ओमजी चौक क्षेत्र के व्यापारी हरिराम प्रजापत को गुरुवार शाम फोन पर धमकी मिली।
फोन करने वाले ने खुद की पहचान वीरेंद्र चारण के रूप में बताई। उसने खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया। धमकी देने वाले ने दो दिन के भीतर पैसे नहीं देने पर जान-माल का नुकसान करने की बात कही।
व्यापारी ने रतनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है। सब इंस्पेक्टर रतनलाल मामले की जांच कर रहे हैं।


