Gold Silver

बीकानेर के इस व्यापारी को गैगस्टर के गुर्गों ने कहा किसी भी बुकी से मांगवा ले रुपये तभी छोड़ेगें, शहर के इस युवक ने गैगस्टर के गुर्गों को दिये रुपये

बीकानेर। दुबई भागने से पहले 1 लाख रुपए के इनामी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने व्यापारियों को किडनैप कर जेबें भरनी शुरू कर दी थी। अभी तक तो गैंगस्टर के धमकी भरे कॉल-मैसेज कर कारोबारियों से रंगदारी मांगने के ही मामले सामने आए थे। लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रोहित गोदारा ने एक बिजनेसमैन से 20 लाख रुपए की रंगदारी भी वसूली थी।
रंगदारी वसूलने के लिए रोहित के भेजे बदमाशों ने फायरिंग कर बिजनेसमैन को रोड पर दौड़ाया। टक्कर मारकर गिरने के बाद उसे किडनैप कर ले गए। चलती गाड़ी में बिजनेसमैन से जमकर मारपीट की गई। वॉट्सऐप कॉल पर गैंगस्टर गोदारा ने धमका कर 20 लाख रुपए ले लिए। इस वारदात को अंजाम देने के कुछ महीनों बाद ही रोहित गोदारा विदेश भाग गया था।
बीकानेर के गंगाशहर निवासी कपड़ा बिजनेसमैन विकास शर्मा ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह साड़ी के कपड़े का बिजनेस अपने पिता के साथ करते है। अप्रैल 2022 में सुशांत सिटी कालवाड रोड निवासी दोस्त मुकेश मीणा से उसकी बातचीत हुई। बातचीत में मुकेश ने उसे बताया कि वह कालवाड़ रोड पर प्रोपर्टी कारोबार करता है।
यहां जमीन खरीद-फरोख्त का बिजनेस अच्छा चलता है। जमीनों का काम करने की सोच विकास भी अप्रैल 2022 में जयपुर आ गया। दोस्त मुकेश मीणा के साथ रहकर विकास प्रोपर्टी कारोबार करने लगा। कालवाड़ रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रोपर्टी खरीदने-बेचने लगा। क्रिकेट सट्‌टे का शौक होने पर कभी-कभी सट्टा भी लगाता था।
फायरिंग करने पर गाड़ी छोडक़र पैदल भागे
विकास ने रिपोर्ट में बताया कि जयपुर आने के करीब 15 दिन बाद ही बीकानेर से उसके दोस्त कमल सारड़ा और अरिहंत बार्दिया क्रेटा गाड़ी लेकर जयपुर घुमने आए। जयपुर घुमने के दौरान दो दिन तक दोनों दोस्त कमल और अरिहंत उसके साथ ही सुशांत सिटी में रूके। दूसरे दिन जयपुर में मॉल-मार्केट घूमकर शाम करीब 7:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पर सामने से आई ङ्गङ्क गाड़ी उनकी क्रेटा गाड़ी के आगे आकर खड़ी हो गई। गाड़ी लगाने के बाद ही उसकी लाइट ऑन कर दी। क्रेटा गाड़ी से उतरकर देखने पर ङ्गङ्क में 5-6 लडक़े बैठे दिखाई दिए। जिनके हाथ में पिस्तौल दिखाने पर बैक कर गाड़ी से भागने का प्रयास किया। इसी दौरान ङ्गङ्क सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायर किया। गोली चलते ही गाड़ी छोडक़र तीनों दोस्त पैदल वहां से भागे।
चलती गाड़ी में जमकर पीटा
डर के मारे भागकर कमल सारडा जान बचाने के लिए किसी के घर में घुस गया। दूसरा दोस्त अरिहंत बादिया एक दुकान में जाकर छिप गया। बदमाशों ने हवा में दो फायर किए। रोड पर भागते समय उसको पीछे से ङ्गङ्क से टक्कर मारकर गिरा दिया। ङ्गङ्क गाड़ी से उतरे तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर विकास को पकड़ लिया। चिल्लाकर शोर मचाने पर आसपास कोई नहीं होने पर बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गए। गांवों के रास्तों में ले जाकर बदमाशों ने चलती गाड़ी में उसके साथ जमकर मारपीट की।
20 लाख की मांगी रंगदारी
विकास ने रिपोर्ट में बताया कि मारपीट करने के बारे में पूछने पर एक बदमाश ने उसका चेहरा दिखाया। जिसका नाम शिव भुलेरी निवासी बीकानेर था। उसने कहा कि बहुत रुपए कमा रहा है, आजकल जयपुर आकर सट्टा भी करता है। तुझे 10 लाख रुपए तुरंत देने होंगे। धमकाते हुए एक बदमाश ने अपना नाम सचिन हरियाणा बताया। दूसरे बदमाश को कपिल शर्मा बताते हुए कहा कि इसने कई लोगों के गोली मारी है। सचिन हरियाणा ने पिस्तौल निकला कर कहा कि गोली मार दूंगा। मुंह की तरफ पिस्टल तानने पर डर के मारे बोला कि मुझे मारो मत मैं रुपए दे दूंगा।
वॉट्सऐप कॉल पर रोहित गोदारा ने धमकाया
रिपोर्ट में बताया कि उसने बदमाशों से कहा कि मेरे पास 20 लाख रुपए अभी नहीं है। 20 लाख रुपए बहुत ज्यादा है। बदमाशों ने धमकाया बकवास मत कर बीकानेर के किसी भी बुकी को फोन लगाकर रुपए दिलवा। नहीं तो तेरे को जान से मार देंगे। उन्होंने वॉट्सऐप कॉल पर रोहित गोदारा और राजू बन्ना से बात करवाई। दोनों ने उसे धमकाकर कहा कि यह आदमी हमने ही भेजे हैं। जल्दी से पेमेंट करा दे।
खौफ पैदा करने के लिए रोहित हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता रहता है। उसकी सही लोकेशन के बारे में अलग-अलग जानकारी सामने आती रहती है।
20 लाख वसूलने के बाद छोड़ा
डर के मारे पीडि़त ने बीकानेर में गिरीराज व्यास का नाम के अपने परिचित से बात कराने के लिए कहा। बदमाशों ने अपने फोन से ही उसकी बात करवाई। गिरिराज व्यास को 20 लाख रुपए देने की बात कही। यह भी बताया कि 20 लाख रुपए अभी तुरंत देने है। जिसके कुछ देर बाद किसी को भेजकर बदमाशों ने बीकानेर में गिरीराज व्यास से रुपए ले लिए। उसके तुरंत बाद गाड़ी बदलकर दूसरी गाड़ी में बैठा दिया। उस गाड़ी में सवार तीन बदमाशों उसे जोबनेर साइड किसी गांव की रोड पर छोड़ा और फरार हो गए।
खौफ कम होने पर दर्ज करवाई रिपोर्ट
राहगीरों की मदद लेकर पीडि़त कालवाड़ थाने पहुंचा। जहां पर उसे दोस्त कमल और अरिहंत मिले। दोनों दोस्तों ने उसे कहा कि पुलिस में रिपोर्ट देते हैं। विकास ने बताया उन लोगों ने मुझे पुलिस में रिपोर्ट देने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस गैंग का बीकानेर में खौफ है, जिसके कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। अब जब लगातार गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा के गुर्ग पकड़े गए। बदमाशों का लगभग सफाया होने पर डर खौफ कम होने पर विकास ने करीब एक साल बाद कालवाड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
3 महीने पहले भी किसी व्यापारी को धमकी दे मांगे 5 करोड़
जयपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने तीन महीने पहले ही पांच करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। गैंगस्टर ने फोन पर धमकी दी- अगर जिंदा रहने है तो रुपए देने होंगे। मैं तेरी हत्या कर दूंगा। बदमाश ने कहा- जिस तरह हिम्मत सिंह को 4 गोली और राजू ठेहट को 25 गोल मारी। उसी तरह तुझे भी 50 गोली मारूंगा। तुझे नया साल नहीं देखने दूंगा। इसको लेकर मामला हरमाड़ा थाने में दर्ज है।
रोहित के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
गोदारा के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस के लिए 15 फरवरी को इंटरपोल को लेटर लिखा था। साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। रोहित गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम भी राजस्थान पुलिस ने घोषित कर रखा है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान में 32 केस दर्ज हैं। इनमें हत्या, वसूली जैसे मामले हैं।
दुबई में पवन कुमार बनकर घूम रहा रोहित गोदारा
राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर फिलहाल दुबई में पवन कुमार के नाम से घूम रहा है। राजस्थान पुलिस ने जब उसकी कुंडली खंगाली तो पता चला कि रोहित ने फर्जी डॉक्युमेंट्स पेश कर पवन कुमार के नाम से पासपोर्ट बनवा लिया था। उसके डाक्यूमेंट्स में नाम पवन कुमार है, लेकिन उसकी फोटो असली है। राजस्थान पुलिस ने रूश्व्र के सीनियर ऑफिसर से संपर्क साधा और जांच करवाई तो सामने आया कि गोदारा के दिए गए सभी डॉक्यूमेंट्स फर्जी थे।
पुलिस के अनुसार रोहित 13 जून 2022 को दिल्ली से दुबई भाग गया था। उसने पवन कुमार के नाम से एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। पासपोर्ट बनाने के 2 दिन बाद रोहित दिल्ली से निकला। दुबई जाने के बाद रोहित को जान का खतरा लगा तो इसके बाद अजरबैजान चला गया। अजरबैजान में उसे पुलिस ने पकड़ा, लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं होने पर छोड़ दिया। अजरबैजान पुलिस ने रोहित को दो बार पकड़ा था। वहां से रोहित फिर दुबई चला गया और अभी वहीं हैं। अपनी पूरी गैंग को चला रहा है।

Join Whatsapp 26