भाजपा के इस नेता को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता,निष्काषित - Khulasa Online भाजपा के इस नेता को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता,निष्काषित - Khulasa Online

भाजपा के इस नेता को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता,निष्काषित

जयपुर। पूर्व परिवहन मंत्री और वसुंधरा राजे समर्थक रोहिताश शर्मा को पीएम मोदी पर कमेंट करने के बाद शनिवार को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया।मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा के बयान के पलटवार के दौरान रोहिताश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही ​घेर लिया। रोहिताश शर्मा ने कहा- मुझे रीति-नीति, ज्ञान और संस्कार सिखाने वाले पंडित नवलकिशोर शर्मा थे। नवलकिशोर जी सिद्धांतवादी नेता थे। आजकल के गर्वनर बनते हैं, तो सरकार के इशारे पर चलते हैं। कंट्रोवर्सी पैदा करते हैं। मैं उस गुरु (नवलजी) का चेला हूं, जिन्होंने गवर्नर रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को गोधरा कांड में क्लीनचिट दी।
पीएम पर बयान आने के कुछ ही घंटे बाद निष्कासित
पीएम पर बयान देने के कुछ ही देर बार बाद प्रदेश बीजेपी ने रोहिताश शर्मा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने निष्कासन का आदेश जारी किया। निष्कासन आदेश में अनुशासन भंग करने के आरोप जांच के बाद प्रमाणित पाए जाने का उल्लेख किया है।
गर्त में चली जाएगी पार्टी
रोहिताश शर्मा ने भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का नाम ले लेकर भला-बुरा कहा। उन्होंने कहा- रामलाल शर्मा मुझे सिद्धांत सिखाते हो। मैं ऐसे गुरु का चेला हूं, जिसे सिद्धांत नहीं सिखाया जा सकता। तुम जैसे चाटुकारों के कारण पार्टी गर्त में चली जाएगी। मैंने यही तो कहा था कि केंद्र के नेताओं को अलवर आना चाहिए, कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाना चाहिए। इससे प्रशासन पर छाप पड़ती है। मैंने यह थोड़े ही कहा था कि प्रदेशाध्यक्ष नहीं आएं। रामलाल शर्मा ऐसे ही चमचागिरी करोगे तो पार्टी को डुबो दोगे। तुम्हारा कोई जनाधार नहीं है। तुमने वसुंधरा जी के खिलाफ भी षड्यंत्र रचा। तुम नेक नीयत के आदमी नहीं हो। अपना काम करो और चमचागिरी करो।
पहली क्लास के स्टूडेंट
रोहिताश शर्मा ने कहा- रामलालजी अभी राजनीति में पहली क्लास के स्टूडेंट हैं। जब लीडर ऑफ ऑपोजिशन का मामला आया तो रामलाल शर्मा वसुंधरा राजे के खिलाफ साजिश कर रहे थे। वसुंधरा राजे के खिलाफ षड्यंत्र करने में सबसे आगे थे। तब आपकी रीति-नीति कहां चली गई थी। मेरा बीजेपी में आगमन भैरोसिंह शेखावत के कारण हुआ, जिनका प्रदेशव्यापी पार्टी बनाने का बहुत बड़ा योगदान था।
मर्यादा में रहना चाहिए
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने आज ही बयान जारी कर रोहिताश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। रोहिताश शर्मा ने इसी बयान के जवाब में पीएम तक को घेर लिया। सुबह रामलाल शर्मा ने कहा- रोहिताश शर्मा जैसे नेताओं की उत्पत्ति पार्टी की विचारधारा और रीति-नीति से नहीं, तत्कालीन राजनी​तिक परिस्थितियों की वजह से हुई थी। ऐसे नेता संगठन और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को मर्यादा में रहना चाहिए। कार्यकर्ता चाहे छोटा हो या बड़ा, अगर वह पार्टी की नीति के खिलाफ चल रहा हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इससे अन्य कार्यकर्ताओं में भी मैसेज जाएगा।
हाल ही में पार्टी ने नोटिस दिया था
रोहिताश शर्मा को पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने पर नोटिस दिया गया था। उस नोटिस का 8 जुलाई को ही जवाब भेजा था। नोटिस मिलने के बाद इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि बताते हुए वसुंधरा राजे विरोधी खेमे के नेताओं पर निशाना साधा था। रोहिताश शर्मा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अलवर यात्रा में भी नहीं गए थे।
पीएम पर बयान देते ही पार्टी से रवानगी
रोहिताश शर्मा के पीएम मोदी पर दिए बयान के बाद बीजेपी में हलचल मची। बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने रोहिताश शर्मा के वीडियो बयान को दिल्ली राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया। बताया जाता है कि इस बयान के बाद रोहिताश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने का पुख्ता आधार मिल गया। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही रोहिताश शर्मा को बीजेपी से निकालने के आदेश जारी कर दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26