
शहर के इस भाजपा नेता को मिली धमकी, रोहित गोदारा के नाम मांगी फिरौती





शहर के इस भाजपा नेता को मिली धमकी, रोहिता गोदारा के नाम मांगी फिरौती
अनूपगढ़। अनूपगढ़ के भाजपा नेता व व्यवसायी को वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज के जरिए रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली है और उनसे फिरौती की मांग भी की गई है।ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि भाजपा नेता के पास बुधवार रात पौने 8 बजे के करीब पहले अनजान नंबर से कॉल आई। जिस पर उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद वॉट्सऐप पर एक वॉयस मैसेज आता है जिसके अंदर वह अपने आप को रोहित गोदारा बताते हुए धमकी देता है और फिरौती की डिमांड कर रहा है।
विदेशी नंबर से आया फोन कॉल
इसके बाद गुरुवार दोपहर 12.30 बजे के करीब भी भाजपा नेता के पास विदेशी नंबर से फोन कॉल आया जिस पर इसी प्रकार से धमकी दी गई। जिसके बाद भाजपा नेता ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता को सुरक्षा भी मुहैया करवाई है।
जांगिड़ ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीमों का गठन कर मौके पर भेजा गया और आसपास लगे हुए ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे की भी जांच करवाई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा होटलों और ढाबों पर भी पिछले 15 दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की गई है, परंतु अभी तक उन्हें कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है।
मामले में श्रीगंगानगर जिले के एसपी गौरव यादव भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता को जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली है उसकी भी साइबर टीम से जांच करवाई जा रही है।


