शहर के इस भाजपा नेता ने बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के फैसले पर विरोध जताया, चलेगा हस्ताक्षर अभियान

शहर के इस भाजपा नेता ने बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के फैसले पर विरोध जताया, चलेगा हस्ताक्षर अभियान

शहर के इस भाजपा नेता ने बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के फैसले पर विरोध जताया, चलेगा हस्ताक्षर अभियान
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण को लेकर बीकानेर में राजनीति तेज होती नजर आ रही है। भाजपा सरकार में बीकानेर विकास प्राधिकरण की घोषणा होने के बाद स्थानीय नेताओं में बीडीए भवन को लेकर प्रसासन के फैसले के बाद विरोध के सुर छिड़ गए है। रविवार को भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने प्रेसवार्ता कर इस निर्णय के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। किराडू ने कहा कि यह निर्णय आम जनता के हितों के खिलाफ है और शहरवासियों को असुविधा में डालने वाला है। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को बीकानेर शहर के 30 विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत एक जनसमर्थन पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा, ताकि बीडीए भवन को निगम क्षेत्र में ही बनाए जाने की मांग मजबूती से रखी जा सके। किराडू ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसको लेकर स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीडीए भवन के लिए चार स्थान सुझाए थे, लेकिन प्रशासन ने उन पर भी गौर नहीं किया। उन्होंने प्रशासन पर मनमानी करने और स्थानीय जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप भी लगाया। किराडू ने कहा कि वें इस मुद्दे पर बीकानेर की जनता के साथ हैं और जरूरत हुई तो उनके द्वारा आंदोलन किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |