बीकानेर की यह छात्रा मानवता की खातिर अपना जीवन दांव पर लगाने को तैयार

बीकानेर की यह छात्रा मानवता की खातिर अपना जीवन दांव पर लगाने को तैयार

, बीकानेर। जी हां, अपने लिए, अपने परिवार के लिए तो दुनिया जीती है, पर जीना उसी का नाम है जो मानवता की खातिर जीये। और जीते जी मानवता का भला नहीं करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में उभर कर सामने आई है राजस्थानी मोट्यार परिषद् की सदस्या संगीता पडि़हार। संगीता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की राजस्थानी साहित्य की छात्रा है। उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के उपचार हेतु वैक्सीन के प्रशिक्षण के लिए अगर वैज्ञानिकों को मानव शरीर की जरूरत पड़े तो वह मानवता की भलाई के लिए अपना जीवन दांव पर लगाने के लिए तैयार है। यह निर्णय उन्होंनेे अपने स्वविवेक से लिया है और लोगों को भी प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया है।

विदित है कि पूरे विश्व में अभी तक इस बीमारी का इलाज नहीं आया है और सब देशों के साथ भारतीय वैज्ञानिक भी इस कार्य मे निरन्तर जुटे हुए हैं। भारतीय वैज्ञानिकों को इस वैक्सीन को बनाने के लिए हो सकता है मानव शरीर की भी आवश्यकता रहेगी तो बीकानेर जस्सूसर गेट निवासी संगीता पडि़हार वैक्सीन परीक्षण के लिए अपना शरीर देने के तैयार है। संगीता की यह मांग राजस्थान सरकार तक जिला कलेक्टर के माध्यम से पहुंच चुकी हैं। इस तरह संगीता ने नेक कार्य का निर्णय लिया हैं।
इससे पहले भी राजस्थानी मोट्यार परिषद् इस महामारी में भी सर्वजन हितार्थ कार्य कर ही रही है। जिसमें लोगों को राशन देना हो या मास्क बांटना, परिंडे लगाना, विद्यार्थियों की सुविधा हेतु राजस्थानी भाषा के नोट्स तैयार करना, लोगों के घरों तक दवाई पहुंचाना आदि कार्यों में लॉकडाउन शुरु होते ही अपने स्तर पर मानव सेवा के लिए तत्पर हो गईं। अब अपना जीवन देकर भी मानवता की सेवा का संकल्प लेने के लिए मोट्यार परिषद् की सदस्या सामने आई हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |