बीकानेर के इस पार्षद की सलमान खान को सलाह- बिश्नोई समाज से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगे लें, अन्यथा…

बीकानेर के इस पार्षद की सलमान खान को सलाह- बिश्नोई समाज से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगे लें, अन्यथा…

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान इन दिनों लगातार बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और तनावपूर्ण हालात का सामना कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के चलते उनके घर के बाहर गोली चलने की घटना ने सभी का ध्यान खींचा है। इसी को लेकर निगम पार्षद मनोज बिश्नोई ने सलमान खान को सलाह दी है कि अगर कोई कानूनी पेचीदगियां नहीं है तो वे बिश्नोई समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ले अन्यथा उन्हें राजस्थान में शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। पार्षद बिश्नोई ने कहा कि सलमान की इस हरकत के कारण दो समाज में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।इससे बचने का काम करना चाहिए और उन्हें अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेनी चाहिए। पार्षद मनोज का मानना है कि सलमान को बिश्नोई समुदाय के साथ चल रहे विवाद को सुलझाना चाहिए। ताकि मौजूदा खतरे को कम किया जा सके । विश्नोई का यह सुझाव सलमान खान को मिल रही धमकियों की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विश्नोई समुदाय जो अपने पर्यावरण और पशु अधिकार संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है। इसके साथ सलमान के संबंध पहले से ही तनावपूर्ण रहे हैं। इस तनाव की जड़ें अभिनेता की पिछली कानूनी लड़ाइयों से जुड़ी हैं। खासकर वन्यजीवों से संबंधित मामलों में। विश्नोई का मानना है कि माफी मांगने से सलमान और बिश्नोई समुदाय के बीच की खाई को पाटने में मदद मिल सकती है और इससे दोनों पक्षों के बीच का तनाव कम हो सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |