देशनोक के इस भामाशाह की हो रही है वाही-वाही

देशनोक के इस भामाशाह की हो रही है वाही-वाही

बीकानेर। कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों के लिए देशनोक के भामाशाह ओम जी मूंधड़ा के सानिध्य में आज जेगला गांव में पंचायत भवन के पास गरीब परिवारों को आटा, मिर्च – मासाला व गुड़ आदि राशन सामग्री वितरित की गयी। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए युवा टीम विक्रम सिंह चारण, राकेश जाणी जेगला, जयकरण चारण,प्रेम पुनिया, शंकर दान, रितिक मारू, नरसी पुनिया, श्रवण भादू, उज्ज्वल छलाणी,मनीराज, कुशाल दान व विजेंदर देपावत आदि ने राशन सामग्री वितरित करी। राशन वितरित करते समय जेगला के पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल जी पुनिया, पूर्व सरपंच मनोहर लाल जी भादू, पूर्व उपसरपंच शिवरतन पुनिया, गोरधन राम पुनिया व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्तिथ थे। जरूरतमंद लोगों ने इन मुश्किल परिस्थितियों में मदद के लिए भामाशाह ओम जी मूंधड़ा व उनकी कमेटी का धन्यवाद अर्पित किया ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |