रेमडेसिवर की कालाबाजारी फार्मासिस्ट का इस ऑडियो ने मचाई खलबली,आप भी सुने

रेमडेसिवर की कालाबाजारी फार्मासिस्ट का इस ऑडियो ने मचाई खलबली,आप भी सुने

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेमडेसिवर कालाबाजारी प्रकरण में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो ने खलबली मचा दी है। इस मामले में शक के दायरे में आएं डॉ धनपत डागा व मित्तल फार्मा के बीच बातचीत के इस ऑडियों में फर्जी बिलिंग पर बातचीत की जा रही है। जिसमें फोन पर मित्तल फार्मा के मालिक द्वारा डॉ डागा को हस्ताक्षर करने के लिए मनाया जा रहा है। जबकि डॉ डागा बार बार कह रहे हैं कि जब उन्होंने रेमडेसिवर के लिए रिकमेंडेशन नहीं दी और ना ही मंगवाई तो फिर उनका नाम कैसे आया? वहीं फार्मासिस्ट उन्हें बचाने का वादा करते हुए हस्ताक्षर के लिए समझा रहा है। हम आपके साथ दोनों की बातचीत का ऑडियो साझा कर रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि डॉ धनपत डागा ने रेमडेसिवर मंगवाई ही नहीं, बल्कि मित्तल फार्मा ने ही फर्जी बिलिंग कर दी।बता दें कि रविवार रात एसओजी ने डॉ डागा को सदर थाने में बुलाकर पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्होंने थाना परिसर में खड़ी अपनी कार में बैठते ही हाथ की नस काट ली। गनीमत रही कि ठीक समय पर वे नजऱ में आ गए और उनका इलाज हो सका।

सुनें ऑडियो

https://youtu.be/WFVbxzZUZBc

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |