
शहर का यह इलाका फायरिंग से दहशत में






बीकानेर। क्या हो गया इस शहर को किसने बांटे है हथियार आये दिन फायरिंग की घटना घटित हो रही है। कल जहां एक युवक को दोस्त ने मजाक में गोली मारी तो रात को नयाशहर इलाके के सर्वोदय बस्ती में फायरिंग की घटना घटित हुई है। सीओ सीटी दिपचंद के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी सीताराम के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया जो मुंह में कपड़ा बाधंकर आये थे।


