शहर के इस इलाके को बनाया माइक्रो कंटेंटमेंट जोन

शहर के इस इलाके को बनाया माइक्रो कंटेंटमेंट जोन

बीकानेर जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण बीकानेर में काफी कम हो गया है रविवार को आई पहली रिपोर्ट में जीरों रहा आंकड़ा तो वहीं राजस्थान का पहला डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला बीकानेर में आने के बाद से चिकित्सा विभाग व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग को जयपुर से निर्देश मिले है। जिसको ध्यान में रखते हुए चिकित्सा टीमें मैदान में उतर गई है। गौरतलब रहे कि प्रदेश के बीकानेर शहर के बंगला नगर में दो दिन पहले 65 वर्षीया महिला में कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस संक्रमण सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। डेल्टा प्लस संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 10 से 15 दिनों में संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके अलावा संक्रमित महिला के घर से 500 मीटर के दायरे में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना दिया है। ताकि संक्रमण का प्रसार नहीं हो।
संक्रमण से उबरी महिला के परिवार सहित संपर्क वाले आठ सदस्यों के सैंपल लिए गए थे। जिनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। 31 मई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला में शुक्रवार को डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उस वक्त परिवार में तीन सदस्य और थे। इन तीनों पारिवारिक सदस्यों के पुराने सैंपल बीकानेर में मेडिकल लैब से निकलवाकर पुणे में स्थित वायरोलॉजी लैब में भेजे गए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |