बीकानेर का यह एप्प है बहुउद्देशीय,रिचार्ज-भुगतान की है सभी सुविधाएं

बीकानेर का यह एप्प है बहुउद्देशीय,रिचार्ज-भुगतान की है सभी सुविधाएं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। किसी प्रकार का रिचार्ज करवाना हो या बिलों का भुगतान करवाना है तो अब सभी चिंताओं से हो जाएं मुक्त। आपके अपने बीकानेर के श्री ऑल पे एप्प के जरिये सभी प्रकार की पे सुविधाएं एक साथ मिल रही है। जिसमें रिचार्ज करने के अलावा शॉपिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। श्री ऑल पे एप्प से जुड़े गिरीराज व्यास,अक्षय व श्रवण ने बताया कि यह एप्प दुकानदारों के साथ आमजन के लिये भी उपयोगी है। इस एप्प के जरिये जहां दुकानदार व्यवसाय भी कर सकते है। जिस पर उन्हें आकर्षक कमीशन भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एप्प से मोबाइल रिचार्ज के अलावा बिजली-पानी के भुगतान,इन्सोसेन्स भुगतान,टिकट बुकिंग,एज्यूकेशन फी भुगतान सहित शॉपिंग भी की जा सकती है। एप्प की अधिक जानकारी के लिये इन नंबरों 8696519076 (गिरीराज) ,9057639032 (अक्षय) , 9784047 009 (श्रवण)  पर संपर्क किया जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |