बीसीसीआई ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लिया अहम फैसला, इस ऑलराउंडर को टीम में किया शामिल

बीसीसीआई ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लिया अहम फैसला, इस ऑलराउंडर को टीम में किया शामिल

बीसीसीआई ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लिया अहम फैसला, इस ऑलराउंडर को टीम में किया शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद एक अहम फैसला लिया है। भारत ने कीवी टीम के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित की जिसमें ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। तमिलनाडु के लिए खेलने वाले वाशिंगटन पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाना है।

बीसीसीआई ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने वाशिंगटन को किस कारण टीम में शामिल किया है क्योंकि टीम में पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर पहले से ही शामिल हैं। भारत अब पुणे और मुंबई के लिए 16 सदस्यीय टीम के साथ रवाना होगी। मालूम हो कि न्यूजीलैंड ने भारत को बंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया था। कीवी टीम की यह 36 साल में भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर पहली टेस्ट जीत थी।

वाशिंगटन सुंदर ने रणजी ट्रॉफी सत्र का शानदार तरीके से आगाज किया था। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे। इसके अलावा वाशिंगटन ने दो विकेट भी लिए थे। वाशिंगटन ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2021 में अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |