
इन जिलों में मौसम को लेकर विभाग का यह अलर्ट






जयपुर। प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी सर्दी तो कभी गर्मी के बाद अब प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बूंदाबांदी, तेज बारिश और ओले गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में भरतपुर सबसे अधिक 38.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं धौलपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ़़, पिलानी, भीलवाड़ा, चूरू, जोधपुर, बाड़मेर, जयपुर आदि का दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में अजमेर, जयपुर, कोटा,बूंदी, चित्तौडगढ़़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, टोंक, दौसा, भीलवाड़ा, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 11 और 12 मार्च को कहीं कहीं ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में मुख्यत: सभी जगह आसमान साफ रहेगा। राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।


