दो पत्रकारों की इस हरकत से पत्रकारों को होना पड़ा शर्मसार

दो पत्रकारों की इस हरकत से पत्रकारों को होना पड़ा शर्मसार

पाली। पाली की औद्योगिक नगर थाना पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के चार आरोपी फरार है, उन्हें नामजद कर लिया गया है। गिरोह ने पाली, जयपुर, नागौर व गुजरात के गांधी नगर मं 11 से अधिक नकबजनी की वारदातें करना कबूला है। यह गिरोह रात व दिन में सूनसान मकानों की रैकी करता था, साथ में किसी न्यूज चैनल का फर्जी आई कार्ड रखता था, ताकि पुलिस के रोकने पर वे कार्ड दिखाकर जा सके। पुराना हाउसिंग बोर्ड की वारदात खुली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के अनुसार गत दिनों शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी महेन्द्र जैन ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके मकान से चोर सामान चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने एएसपी तेजपाल सिंह, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जोधपुर के शातिर नकबजन गिरोह के सरगना माणक चौक मकराणा मोहल्ला जोधपुर शहर निवासी मोहित कन्सारा उर्फ मोंटू उर्फ वीर पुत्र कैलाशचंद्र को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने पुराना हाउसिंग बोर्ड में यह वारदात करना कबूला। पुलिस ने उसे व उसके साथी प्रेमसर जेतसर देचू निवासी सागरराम पुत्र पन्नालाल मेघवाल को गिरफ्तार किया। गिरोह के अन्य साथी मुकेश घारू पुत्र पप्पूराम घारू निवासी लाई मेड़ता सिटी, कालू घारू निवासी नागौर, दीपक जोशी पुत्र ओमप्रकाश निवासी नवचोकिया व्यास पार्क जोधपुर, दीपक सांवरा निवासी इन्दौर मध्यप्रदेश फरार है। उनकी तलाश जारी है।मोहित करता था रैकी शातिर नकबजन मोहित कन्सारा अपने गिरोह के अलग अलग साथियों के साथ पॉस कॉलोनियों में बंद मकानों की रैकी करता। दूसरे दिन अपने गिरोह के साथ घरों में घुसकर वारदात करता। पुलिस से बचने के लिए अपने पास किसी न्यूज चैनल का पत्रकार होना बताकर फर्जी आइडी का इस्तेमाल करता था।यह वारदातें कबूली शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड में वारदात करना नागौर के ताउसर पुलिस थाना पादुंकला की एक वारदात नागौर के रियाबड़ी की दो वारदात जयपुर कमिश्नरेट की जगतपुरा, पुरूषार्थ नगर, प्रेम नगर, मेट्रो पिलर नम्बर 79 के पास गुर्जर की थड़ी में वारदातें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |