
तीस वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत



बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र में एक युवक की गेहूं की बोरी दबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नाल के एक फैक्ट्री में गेहूं की बोरियों के ट्रक को खाली करते हुए मजदूर पर बोरी गिर गई और जिसकी दब जाने से उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार नृसिंह फूड फैक्ट्री में गेहूं से भरा ट्रक को खाली करते समय खलासी हंसराज रेंगर की मौत हो गई है।




