
बीकानेर: खेत में काम करते समय प्यास लगने पर जहर के डिब्बे से पानी पीने से किसान की मौत






बीकानेर: खेत में काम करते समय प्यास लगने पर जहर के डिब्बे से पानी पीने से किसान की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर | खेत में काम कर रहे एक किसान की पानी की प्यास में की गई एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो गई। बीकानेर के रणजीतपुरा क्षेत्र से जहर के खाली डिब्बे से पानी पीने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक हड़मानराम अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज प्यास लगी, और उन्होंने अनजाने में खेत में पड़े पुराने कीटनाशक (जहर) के खाली डिब्बे से पानी पी लिया। कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बेटे सुखदेव ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


