Gold Silver

बंसल ग्रुप के फेस्टिवल सीजऩ का तृतीय साप्ताहिक ड्रा निकला, देखे सूची

बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम के अंतर्गत तृतीय सप्ताह का प्रथम लक्की ड्रा कूपन स. 203029 राजकुमार प्रजापत के निकला है इसमें एक केनस्टार माइक्रोवेव एवम 2 कूपन धारकों को मिक्सर ग्राइंडर, 4 कूपन धारकों को इंडक्शन कुक टॉप, 7 कूपन धारकों को हैण्ड ब्लेंडर, 15 कूपन धारकों को इलेक्ट्रिक केतली, 21 कूपन धारकों को ट्राली बैग, 51 कूपन धारकों को हैण्ड चोपर के रूप में उपहार निकाले गये है यह ड्रॉ बसंल ड्रेसज खाजांची मार्केट शोरूम पर निकला गया, टीनी आईस लेंड के डायरेक्टर दर्शना वर्मा व प्रिसिपल अमित वर्मा के द्वारा ड्रॉ निकाला गया बसंल ड्रेसज के राजेश बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसी क्रम में सबसे बडे प्रतिष्ठान बंसल गु्रप ने अपने सभी प्रतिष्ठानों से खरीददारी करने पर लक्की ड्रा कूपन रखे है जिसमें हर सप्ताह 101 पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। बंसल गु्रप के सुशील बंसल ने बताया कि नवरात्रा से लेकर दीपावाली तक हमारे सभी प्रतिष्ठान जिसमें बंसल डै्रसेज खंजाची मार्केट, बंस लाइफ स्टाइल पंचशती सर्किल सादुलगंज, बंसल गारमेन्टस् रोशनीघर चौराहा, बंसल एथनिक, खंजाची मार्केट, बंसल साड़ीज खंजाची मार्केट, बंसल बाजार व बंसल साड़ीज एनएक्स सार्दुलगंज से खरीददारी करने पर हर खरीददार को प्रत्येक 1000 की खरीद पर एक लक्की ड्रा कूपन दिया जायेगा जिसमें आप कई पुरस्कार जीत सकते है जिसमें बम्पर पुरस्कार एक मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार मैं दो वाशिंग मशीन , एवं प्रत्येक सप्ताह माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर ग्राइन्डर, ट्रोली बैग, हैड ग्राइन्डर तथा इलेक्टिकल केटल सहित कई अन्य पुरस्कार हर सप्ताह लक्की ड्रा कूपन के माध्यम से निकल जाएंगे जिसमें आप शामिल हो सकते हो। इन सभी पुरुषकारों के अतिरिक्त स्कीम पूर्ण होने पर आपको, आपके द्वारा प्राप्त किए गए कूपंन के आधार पर निश्चित उपहार भी दिया जाएगा

Join Whatsapp 26