राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर की आहट

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर की आहट

राजस्थान में कोरोना का ग्राफ नवंबर में तेजी से बढ़ने लगा है। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में केस 257% बढ़े हैं। नवंबर के 30 दिनों में राजस्थान में 365 नए मरीज मिले हैं। अक्टूबर में यह संख्या केवल 102 थी, जबकि सितम्बर में 232 मरीज मिले थे। जिलेवार स्थिति देखें तो राज्य के 33 में से 16 जिले ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के पूरे महीने में एक भी केस नहीं मिला है। वहीं, आज भीलवाड़ा में 6 साल की छात्रा पॉजिटिव मिली है। जो कंवलियास के नईका खेड़ा सरकारी स्कूल की छात्रा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इसे तीसरी लहर की आहट भी कह सकते हैं। अभी राजस्थान समेत पूरे भारत में कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं आया है। अधिकांश लोग वैक्सीन की कम से कम एक या दोनों डोज लगवा चुके हैं। डोज लगने और कोरोना के केस कम होने के बाद लोग अब लापरवाही बरत रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे।

53 मरीज केवल जयपुर में
राजस्थान में स्थिति देखें तो नवंबर में 33 में से 6 ऐसे जिले हैं, जहां 10 या उससे ज्यादा की संख्या में मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले 196 जयपुर में आए हैं। यहां कुल राजस्थान के केस की संख्या के मुकाबले 53 फीसदी है। दूसरा बड़ा सेंटर अजमेर है, जहां 57 केस मिले हैं। इसके बाद बीकानेर, अलवर, नागौर और उदयपुर का नंबर आता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |