दिल्ली में तीसरी लहर की आहट, 24 घंटे में 331 नए मामले; केरल में नाइट कर्फ्यू - Khulasa Online दिल्ली में तीसरी लहर की आहट, 24 घंटे में 331 नए मामले; केरल में नाइट कर्फ्यू - Khulasa Online

दिल्ली में तीसरी लहर की आहट, 24 घंटे में 331 नए मामले; केरल में नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से डराने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 331 नए मरीज सामने आए हैं। पॉजिटिव‍िटी रेट भी अब 0.55% से बढ़कर 0.68% हो गया है। यह पिछले 6 महीने यानी जून के बाद सबसे ज्यादा है।

रविवार को यहां 290 नए केस दर्ज किए गए थे। बढ़ते मामलों को दिल्ली में तीसरी लहर की आहट माना जा रहा है। इधर, केरल सरकार ने राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आंकड़े भी देशभर के अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में सबसे ज्यादा हैं। यहां सोमवार शाम तक ओमिक्रॉन के 142 मरीज मिल चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र नए वैरिएंट के 141 केस के साथ देशभर में दूसरे स्थान पर है। देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 597 मामले सामने आ चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26