
तीन सालों से डीपीसी के इंतजार में थर्ड ग्रेड शिक्षक, कई विषयों को नहीं दी जा रही प्राथमिकता






बीकानेर. तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पिछले 3 साल सें डीपीसी नहीं हुई हैं। पिछले काफ ी समय से पदोन्नति की आस लगाए बैठे शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दी गई। 3 वर्ष पूर्व हुई डीपीसी में जिन शिक्षकों ने अतिरिक्त विषय में स्नातक पाठ्यक्रम किया था उनकी डीपीसी कर दी गई थीं। परन्तु अब सरकार ने जिन शिक्षको के अतिरिक्त विषय में स्नातक पाठ्यक्रम किया हुआ है उनकों डीपीसी में प्राथमिकता नहीं दी जाकर शिक्षकों को अपात्र कर दिया है। इनमें साथ सरकार ने अन्याय किया है एवं डीपीसी लिस्ट में इनका नाम काटने की तैयारी चल रही हैं। इन शिक्षको के साथ सरकार ने बहुत बड़ा अन्याय किया है। जब अतिरिक्त विषय में स्नातक कों कई बड़ी विश्वविद्यालय करवा रहे है जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं फि र सरकार इनको अपात्र घोषित कर रही हैं।


