Gold Silver

बीकानेर में गर्मी का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’, 47 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, रेड अलर्ट जारी

बीकानेर में गर्मी का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’, 47 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, रेड अलर्ट जारी

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में अब गर्मी का टॉर्चर शुरू हो गया है। दिन में तेज धूप और हीटवेव से तो लोग परेशान थे ही, अब रात में राहत नहीं है। तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। बीकानेर में आज बुधवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। यह राजस्थान में सीजन का सबसे अधिक तापमान है। उधर, हालात को देखते हुए सरकार ने कई विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी हैं। झुलसा देने वाली इस गर्मी को देखते हुए सरकार ने बिजली, मेडिकल और पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिजली-पानी से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों को राउंड द क्लॉक (24 घंटे) कॉल सेंटर पर तैनात रहने और आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान में मंगलवार को सभी शहरों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। उदयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 43.8, जयपुर में 44.9, भीलवाड़ा-सीकर-सिरोही में 44, बीकानेर में 45, जोधपुर- चित्तौड़गढ़ में 45.2, जैसलमेर-कोटा-जालोर में 45.7, बारां-करौली में 45.5, सीकर के फतेहपुर में 46.9, डूंगरपुर-श्रीगंगानगर में 46.2, चूरू में 46.8, अलवर-बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

मेडिकल और पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
-झुलसा देने वाली इस गर्मी को देखते हुए सरकार ने बिजली, मेडिकल और पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए हैं।
-साथ ही बिजली-पानी से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों को राउंड द क्लॉक (24 घंटे) कॉल सेंटर पर तैनात रहने और आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

Join Whatsapp 26