बीकानेर में प्रेम-प्रसंग का तीसरा मामला : अलग अलग जाति के युवक-युवती ने उठाया आत्मघाती निर्णय, लोगों के उड़े होश

बीकानेर में प्रेम-प्रसंग का तीसरा मामला : अलग अलग जाति के युवक-युवती ने उठाया आत्मघाती निर्णय, लोगों के उड़े होश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में इन दिनों प्रेम-प्रसंग के मामलों का ग्राफ अचानक बढ़ा है। प्रेम-प्रसंग के खातिर बीच में रोड़ा बने व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया जाता है या खुद आत्मघाती निर्णय ले लेते है।
दो दिन में तीसरा प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। ताजा मामला छतरगढ़ के सादोलाई गांव का है, जहां एक प्रेमी युगल ने रविवार को खेत किनारे पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फांसी खाने वाली लडक़ी की उम्र महज 18 साल बताई जा रही है जबकि लडक़े की उम्र 23 साल है। दोनों अलग अलग जाति से हैं।
छतरगढ़ थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि दोनों युवक-युवती रात को अपने घर में ही थे लेकिन सुबह घर पर नहीं थे। लडक़ी चंपा को काफी देर ढूंढा गया लेकिन वो नहीं मिली तो पड़ौस में ही रहने वाले युवक प्रभु का पता लगाया गया। वो भी घर नहीं था। इसके बाद गांव में खोजबीन शुरू हुई कि दोनों कहां चले गए। ग्रामीणों को होश उस समय उड़ गए जब खेजड़ी के एक पेड़ से दोनों के शव बिल्कुल पास पास लटके हुए मिले। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों युवक-युवती के शव पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। माना जा रहा है कि दोनों पड़ौसी थे और लंबे अर्से से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों ने यह आत्मघाती निर्णय कर लिया।
आपको बता देवें कि छतरगढ़ थाना क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है। जब प्रेमी जोड़े ने एक साथ अपना जीवन समाप्त कर लिया। पिछले दिनों गौरीसर के पास एक युगल ने इंदिरा गांधी नहर में डूबकर अपनी जान दे दी थी। इसके अलावा भी प्रेमी जोड़ी के साथ में दम तोडऩे की घटना हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |